TES-54: इंडियन आर्मी में बिना एग्जाम के लेफ्टिनेंट बनने का मौका, यूं करें अप्लाई।

इंडियन आर्मी ने टेक्निकल एंट्री स्किम यानी TES के 54वें कोर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 13 मई 2025 से कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं जोकि 12 जून 2025 तक किये जायेंगे। यह उन स्टूडेंट्स के लिए सुनहरा मौका है जो इंडियन आर्मी में टेक्निकल रोल निभाना चाहते है, क्योंकि TES में कैंडिडेट्स को UPSC NDA की तरह कोई एग्जाम नहीं देना बल्कि सीधा SSB इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के बाद आर्मी जॉइन कर सकते हैं। 

What is Indian Army 10+2 TES?

दरअसल, भारतीय सेना में टेक्निकल ऑफिसर्स की भर्ती के लिए TES (Technical Entry Scheme) के जरिये अविवाहित नौजवानों को चुना जाता है। कैंडिडेट्स का 10+2 में साइंस बैकग्राउंड यानी फिजिक्स, कैमेस्ट्री व मैथ्स से कम से कम 60 फीसदी मार्क्स के साथ पास और JEE Mains 2025 में अपियर्ड होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्र भी 16.5 से 19.5 वर्ष (Not born before 02 july 2006 and not after 01 july 2009) की भी अनिवार्यता है। कैंडिडेट्स ऑनलाइन कोर्स के लिए ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं, जिसके बाद शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स को SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। SSB रेकमेंडेड कैंडिडेट्स का मेडिकल टेस्ट होगा और फिर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। 

Traning Process 

टेक्निकल एंट्री स्किम के तहत चयन के बाद कैंडिडेट्स की ट्रेनिंग 5 साल की होती है। जिसमें बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग व टेक्निकल ट्रेनिंग शामिल है। 

बेसिक ट्रेनिंग बिहार के गया में स्थित OTA Officers Training AcDemy में होती है जबकि टेक्निकल ट्रेनिंग दो फेज में होती है। पहले फेज में प्री कमीशन ट्रेनिंग होती है जबकि दूसरे फेज में पोस्ट कमीशन ट्रेनिंग। 

TES Army Promotion Criteria 

TES की ट्रेनिंग के बाद सभी क्वालीफाइ कैंडिडेट्स को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर कमीशंड किया जाता है। अनुभव के अनुसार उन्हें प्रोमोट किया जाता है। जोकि इस प्रकार है। 

Promotion Criteria

RANK PROMOTION CRITERIA 
Lieutenant On commission 
Captain On completion of 02 years 
MajorOn completion of 06 years
Lt ColonelOn completion of 13 years 
Colonel (TS) On completion of 26 years 
Colonel On a selection basis, subject to fulfillment of requisite service conditions 
Major General 
Lt General/HAG Scale 
HAG+Scale (*Admissible to 1/3rd of a total strength of Lt Generals)  
VCOAS/Army Cdr/Lt Gen (NFSG) 
COAS(Chief of Army of Staff)

What is the salary of TES 10+2 Indian Army?

जेंटलमैन कैंडिडेट्स को 3 साल की कैडेट्स ट्रेनिंग के बाद ₹56,100 स्टाइपेंड के रूप में मिलते हैं। 4 साल की ट्रेनिंग के बाद सभी को लेफ्टिनेंट के तौर पर कमीशंड किया जाता है और आर्मी की लेवल 10 के अनुसार सैलरी व अन्य भत्ते मिलते हैं। 

RANK LEVEL(PAY IN ₹)
LieutenantLevel 1056,100-1,77,500
CaptainLevel 10B61,300-1,93,900
MajorLevel 1169,400-2,07,200
Lieutenant ColonelLevel 12A1,21,200-2,12,400
Colonel Level 131,30,600-2,15,900
BrigadierLevel 13A1,39,600-2,17,600
Major GeneralLevel 141,44,200-2,18,200
Lieutenant General HAG ScaleLevel 151,82,200- 2,24,100
Lieutenant General HAG + ScaleLevel 162,05,400-2,24,400
VCOAS/Army Cdr/ Lieutenant General (NFSG)Level 172,25,000/- (fixed)
COASLevel 18 2,50,000/-(fixed) 

How to Apply for TES-54?

 जैसा कि पहले भी बताया गया है कि इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 13 मई से शुरू हो चुके हैं। ऐसे में आप भी जल्द ही जल्द इसके रजिस्ट्रेशन कर दें। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 

  • इच्छुक कैंडिडेट्स इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजिट कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 
  • अगर आप नए यूजर हैं तो सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें या लॉगिन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए आपके पास 12वीं की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी को अपलोड करना होगा।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंट आउट जरूर लें। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top