Prince Academy 10th & 12th CBSE Results 2025

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10th और 12th का रिजल्ट्स जारी कर दिए गए हैं। इस बार भी CBSE के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है। CBSE 2025 12th के रिजल्ट्स में 91.64 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं जबकि 85.70 फीसदी लड़के पास हुए हैं। वहीं बात करें CBSE 2025 10th क्लास के रिजल्ट्स की तो इसमें भी 95 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं जबकि 92.63 फीसदी लड़के पास हुए हैं।

CBSE 2025 के रिजल्ट्स में राजस्थान का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गूंज रहा है, वजह है राजस्थान की शिक्षा नगरी सीकर की Prince Academy की छात्रा खुशी शेखावत। NEET 2024, CUET 2024 और UPSC NDA के बाद CBSE 2025 के रिजल्ट्स से एक बार फिर Prince Eduhub ने सीकर ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान को राष्ट्रीय पटल पर सिरमौर किया है। Prince Academy की 12th क्लास की स्टूडेंट खुशी शेखावत ने 500 में से 499 मार्क्स के साथ ऑल इंडिया टॉप-2 यानी AIR-2 हासिल किया है।

CBSE 12th Class Result 2025: Prince Academy

Prince Academy की स्टूडेंट खुशी ने 500 में से 499 स्कोर के साथ 99.80 फीसदी मार्क्स हासिल कर पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया है। खुशी ने ऑल इंडिया रैंक-2 हासिल किया है। खुशी ने इतिहास में 100 में से 100, राजनीतिक शास्त्र में 100 में से 100, भूगोल में 100 में से 100, पेंटिंग में 100 में से 100 व इंग्लिश में 100 में से 99 मार्क्स प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है।

Khushi Shekhawat’s Report Card

SubjectsMarks
History500/500
Political Science500/500
Geography500/500
Painting500/500
English499/500

Nursery to Class 12th Student of Prince

मूल रूप से शिक्षा नगरी सीकर जिले की तहसील लक्ष्मणगढ़ के गांव ढोलास व वर्तमान में सिकर के धोद रोड़ की निवासी खुशी ने नर्सरी से लेकर 12वीं क्लास तक Prince Acadmey की छात्रा रही है। खुशी के पिता श्री दिलीप सिंह शेखावत भारतीय सेना से रिटायर्ड हैं जबकि माता श्रीमती संजू कंवर ग्रहणी हैं। खुशी ने नेशनल मीडिया को।दिए सभी इंटरव्यूज में अपनी सफलता के श्रेय अपने माता पिता व Prince Academy की फैकल्टी, मैनेजमेंट को दिया है।

6 Students Got More than 99%

इतना ही नहीं CBSE 2025 के रिजल्ट्स में Prince Acadeny के क्लास 12th के 6 के अधिक स्टूडेंट्स ने 99 फीसदी से ज्यादा मार्क्स प्राप्त किए हैं। खुशी के अलावा Prince Academy की ही छात्रा शगुन कुमावत ने 500 में से 498 के स्कोर के साथ 99.60 फीसदी, प्रियंका ने 497 के स्कोर के साथ 99.40, छात्र रिपुंजय जोशी ने 497 के स्कोर के साथ 99.40, निहाल शर्मा ने 496 के स्कोर के साथ 99.20 व अमन यादव ने 500 में से 495 के स्कोर के साथ 99.00 फीसदी मार्क्स प्राप्त कर सीकर जिले का नाम रोशन किया है।

Khushi Shekhawat – 99.80% (499/500)

Shagun Kumawat – 99.60% (498/500)

Priyanka – 99.40% (497/500)

Ripunujay Joshi – 99.40% (497/500)

Nihal Sharma – 99.20% (496/500)

Aman Yadav – 99.00% (495/500)

Class 10th Results: Prince Lotus Valley

12वीं क्लास के साथ साथ CBSE के 10वीं के रिजल्ट्स में भी Prince Lotus Valley के छात्र व छात्राओं ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

Raghav Vedi – 98.40%

Jigyasa – 98.40%

Ankita – 98.20%

Divya Baghel – 98.00%

Animesh Partap Singh – 98.00%

New Milestone for Prince Eduhub

NEET 2024 में AIR-1, CUET UG2024 में AIR-1, NDA SSB की फीमेल कैटगरी में AIR-1 के बाद CBSE के रिजल्ट्स में AIR-2 देकर Prince Eduhub ने नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इन सफलताओं के पीछे स्टूडेंट्स और फ़ैकल्टी मेंबर्स की दिन रात की मेहनत, संस्थान के अंदर डिसिप्लिन, होलिस्टिक डिवेलपमेंट की अप्रोच और स्टडी रूटीन ने अहम रोल अदा किया है। CBSE 2025 AIR-2 खुशी शेखावत ने भी अपनी सफलता के लिए टीचर्स और मैनेजमेंट का शुक्रिया अदा किया है। उसने बताया कि हर रोज 8-10 घंटे की पढ़ाई और उसमें भी एकाग्रता व निरंतरता जरूरी है। Prince Eduhub में इसी डिसिप्लिन और स्टडी रूटीन पर स्टूडेंट्स को अपने भविष्य के लिए तैयार किया ज रहा है और शिक्षा नगरी सीकर का नाम शिक्षा के क्षेत्र में नए नए मुकाम हासिल कर रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top