Detailed Exam Analysis of NEET UG 2025

देशभर में ग्रेजुएशन लेवल की मेडिकल की पढ़ाई के लिए होने वाले एग्जाम नेशनल एलीजिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2025 का आयोजन हुआ। जिसमें करीब 23 लाख कैंडिडेट्स ने भाग लिया। आइये इस आर्टिकल में जानते हैं एग्जाम सेंटर के निकलने के बाद कैंडिडेट्स ने एग्जाम के लेवल के बारे में क्या बताया।

रविवार 05 मई 2025 को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा NEET 2025 का एग्जाम दोपहर के 2:00 बजे से लेकर शाम के 5:00 बजे तक आयोजित कराया गया। NEET 2024 में पेपर लीक मामले के बाद NTA ने इसे कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित किया, जिसमें सभी कैंडिडेट्स की डीप फ्रिस्किंग से लेकर सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी व साइंस टीचरों की सेंटरों पर ड्यूटी न करने जैसे नए नियमों का लागू किया।

Particular Details
Name of Exam National Eligilitry cum Entrance Test- NEET UG 2025 
Mode of ExamOffline
Duration of Examination 02:00 P.M. to 5:00 P.M. (As per Indian Standard)
Type of Questions Multiple Choice Questions 
No. of Questions180
Total Marks720
Negative MarkingYes
Marking Scheme +04 for each correct answer
-01 for each incorrect answer
00 for unattempted questions 
NEET UG Subjects
NEET question paper medium or languages Physics, Chemistry and Biology (Zoology, Botany)
Total section in the question paper13 – Hindi, English, Marathi, Urdu, Bangali, Assamese, Odia, Punjabi, Gujarati, Kannada, Tamil, Telugu, Malayalam
04( 45 questions from each section

NEET Paper 2025 Analysis 

एग्जाम सेंटर से बाहर आने के एस्पिरेन्ट्स ने एग्जाम के लेवल के बारे में PCP-Prince को बताया कि एग्जाम 2024 के मुकाबले मुश्किल रहा।  

SubjectDifficulty Level 
BiologyEasiest of all three (Lengthy)
ChemistryModerate 
Physics Difficult (Time taking)
Tricky and Lengthy 

एग्जाम सेंटर से बाहर आने के एस्पिरेन्ट्स ने एग्जाम के लेवल के बारे में PCP-Prince को बताया कि NEET UG 2025 का एग्जाम Moderate Difficult रहा। NEET के पिछले सालों के ट्रेंड को फॉलो करते हुए इस साल भी NTA ने फिजिक्स को मुश्किल व लेंथि रखा है। जबकि कैमेस्ट्री मोडरेट रहा व बायोलॉजी सबसे आसान बताई जा रही है।

Overall Analysis

अब तक के रिव्यू के अनुसार NEET 2025 का पेपर मोडरेट ही रह रहा है। बायोलॉजी और कैमस्ट्री हमेशा की तरह आसान रहा तो फिजिक्स से क्वेश्चन मुश्किल ही पूछे गए हैं।

Biology : बायोलॉजी सबसे आसान रही, जिसमें NCERT से क्वेश्चन पूछे गए, लेकिन टाइम कंज्यूमिंग रही। Genetics Biology, Inheritence, Microbs in Human Welfare, Biotechnology, Cell Cycle, Tissues Reproductive Health जैसे टॉपिक्स से क्वेश्चन पूछे गए।

Chemistry: कैमस्ट्री का डिफिकल्टी लेवल मोडरेट रहा। जिसमें organic Chemistry, Inorganic Chemistry, Concentration Terms , Raoult’s Law, Colligative Properties, Aldehydes Ketones Carboxylic Acids जैसे टॉपिक्स से ज्यादा क्वेश्चन पूछे गए।

Physics: तीनों की सब्जेक्ट्स में से फिजिक्स का सबसे मुश्किल पोर्शन रहा। जिसमें Centre of Mass & System of Particles, Rotational Motion, Electric Charges and Fileds Electrostatics Ray Optics जैसे टॉपिक्स से सवाल पूछे गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top