
संघ लोक सेवा आयोग ने NDA नेशनल डिफेंस एकेडमी व नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन 2024 के दूसरे सेशन के फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। सभी कैंडिडेट्स यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
यूपीएससी ने आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के लिए नेशनल डिफेंस एकेडमी के 154वें कोर्स व नेवल एकेडमी के 116वें कोर्स के लिए इंडियन नेवल एकेडमी कोर्स में एडमिशन के लिए हुई लिखित परीक्षा व SSB के इंटरव्यू के रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसमें कुल 792 कैंडिडेट्स पास हुए हैं। लेकिन इन 792 कैंडिडेट्स में से शिक्षा नगरी सीकर की Prince NDA एकेडमी के 21 स्टूडेंट्स ने एक बार फिर से सीकर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

21 Officers from Prince NDA Academy
Prince Eduhub की डिफेंस कोचिंग की विंग Prince NDA Academy व Prince सैनिक स्कूल ने एक बार फिर कोचिंग की दुनिया में सीकर का परचम लहरा दिया है। NDA के 154वें व NA के 116वें कोर्स के रिजल्ट में Prince के एक या दो नहीं बल्कि 21 कैडेट्स ने फाइनल मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। जिनके बारे में नीचे डिटेल्स दी गयी है।
- AIR 78
आदित्य राठौड़ पुत्र श्री नरेन्द्र सिंह निवासी सीकर राजस्थान
- AIR 89
विशाल पुत्र श्री राजेश निवासी हिसार हरियाणा
- AIR 134
दिव्यांश पुत्र श्री विनोद कुमार निवासी भरतपुर राजस्थान
- AIR 135
राहुल चाहर पुत्र किशोर चाहर निवासी झुंझुनूं राजस्थान
- AIR 146
यश भार्गव पुत्र रमेश कुमार भार्गव निवासी जयपुर राजस्थान
- AIR 260
नव्या तिवारी पुत्री नवलेश तिवारी निवासी उज्जैन मध्यप्रदेश
- AIR 295
रितिक शर्मा पुत्र श्री अनिल शर्मा निवासी भिवानी हरियाणा
- AIR 299
सृष्टि पुत्री श्री संजय सिंह निवासी झुंझुनू राजस्थान
- AIR 303
साहिल पुत्र श्री जोगिंदर निवासी चरखी दादरी हरियाणा
- AIR 332
रणजीत सिंह पुत्र श्री विनोद सिंह निवासी अलवर राजस्थान
- AIR 340
रजत कुमार पुत्र श्री अनिल कुमार निवासी फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश
- AIR 343
ध्रुव पुत्र श्री डॉ जयपाल निवासी जयपुर राजस्थान
- AIR 359
हर्ष यादव पुत्र श्री संदीप कुमार निवासी अलवर राजस्थान
- AIR 431
मानस चौहान पुत्र श्री राजेंद्र कुमार निवासी पाली राजस्थान
- AIR 505
विवेक कोठारी पुत्र श्री राजेश निवासी झुंझुनू राजस्थान
- AIR 535
हितेश कुमार पुत्र श्री पवन कुमार निवासी चुरु राजस्थान
- AIR 562
नरेंद्र पुत्र श्री नरेंद्र नरदेव निवासी महेंद्रगढ़ हरियाणा
- AIR 626
रितेश नेहरा पुत्र श्री कानाराम निवासी जयपुर राजस्थान
- AIR 660
रितिक चौधरी पुत्र श्री महेंद्र निवासी झुंझुनू राजस्थान
- AIR 689
परशन रावल पुत्र श्री रमेश चंद निवासी पाली राजस्थान
- AIR 755
अभिजीत पुत्र श्री हीरालाल निवासी अजमेर राजस्थान
यूपीएससी ने अपने ऑफिशियल प्रेस नोट में बताया कि इन रिजल्ट्स में सभी 792 कैंडिडेट्स का मेडीकल एग्जामिनेशन शामिल नहीं किया गया है। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि सभी कैंडिडेट्स के मार्क्स रिजल्ट जारी होने के 15 दिन बाद जारी कर दिए जाएंगे।