NTA has Released Provisional Answer key for JEE Main 2025 Session-2

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने हाल ही में हुए JEE Main 2025 के दूसरे सेशन की आंसर की जारी कर दी है। सभी कैंडिडेट्स JEE Main के लिए NTA की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपनी आंसर की को मैच कर सकते हैं। इसके साथ ही NTA ने प्रोविजनल आंसर-की को चैलेंज करने के लिए भी विंडो ओपन की है।

NTA ने 02, 03, 04, 07 और 8 अप्रैल 2025 को पेपर 1: (B.E/B. Tech) व 09 अप्रैल 2025 को हुए पेपर 2A: B. Arch. और पेपर 2A: B. प्लानिंग) की प्रोविजनल आंसर-की जारी की है। जिन्हें देशभर के 285 शहरों के 531 सेंटरों व देश के बाहर 15 शहरों में आयोजित कराया गया था।

How to Challenge the Provisional Answer for JEE Main 2025 Session-2?

JEE Main 2025 Session-2 की प्रोविजनल आंसर-की को चैलेंज करने के लिए आपको NTA की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करना होगा। NTA ने प्रोविजनल आंसर-की के प्रत्येक क्वेश्चन को चैलेंज करने की ₹200 निर्धारित की है। आप चैलेंज करने की फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड ब नेट बैंकिंग से 13 अप्रैल 2025 की रात 11:30 बजे तक जमा करवा सकते हैं। NTA ने अपने नोटिस में ये भी साफ किया है कि तय समयावधि के बाद प्रोविजनल आंसर-की को चैलेंज करने की विंडो को बंद कर दिया जाएगा। किसी भी कैंडिडेट को व्यक्तिगत तौर पर ये नहीं बताया जाएगा कि उनका चैलेंज स्वीकार किया गया है या नहीं।  सभी सैटलमेंट के बाद आंसर-की को फाइनलाइज किया जाएगा।

Steps to Challenge the Provisional Anwer Key for JEE Main 2025 Session-2

  • प्रोविजनल आंसर-की को चैलेंज करने के लिए किसी भी कैंडिडेट को JEE की ऑफिशियल वेबसाइट Jeemain. nic. In पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर Candidate Activity सेक्शन में JEE Main 2025 Session 2 Answe Key Challenge पर क्लिक करें।
  • कैंडिडेट को अपने एप्लिकेशन नंबर व पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद Challenge(s) regarding Answer Key पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सिक्वेंशनल ऑर्डर में क्वेश्चन IDs नजर आएंगी।
  • जहां कैंडिडेट्स सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर किसी भी क्वेश्चन आईडी को चैलेंज कर सकते हैं।
  • सभी तीनों सब्जेक्ट्स, मैथ्स, फ़िजिक्स और कैमस्ट्री में से चयनित क्वेश्चन आईडी को सिलेक्ट कर save करना होगा।
  • कैंडिडेट को सभी चैलेंज किये गए क्वेश्चन नजर आएंगे।
  • ‘Save Your Claim and Pay Fee Finally’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • कैंडिडेट्स नॉन रिफंडेबल मोड में ₹200 प्रत्येक क्वेश्चन के लिए डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड  या नेट बैंकिंग से पेमेंट कर सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top