
भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती 2025-26 के लिए आवेदन में की आखिरी तारीख 10 अप्रैल 2025 से बढ़ाकर 25 अप्रैल कर दी गई है। आवेदन प्रक्रिया को सुचारू रूप से करने के लिए भारतीय सेना ने यह फैसला लिया है। कैंडिडेट्स को अपनी पात्रता के आधार पर भर्त्ती के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा। सभी कैंडिडेट्स भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजीट कर आवेदन कर सकते हैं।
Significant Changes in Agniveer Requirement 2025-26
बता दें कि अग्निवीर भर्ती 2025 में काफी महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जिनमें से यह भी है कि इस बार Common Entrance Exam(CEE) 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा ताकि विभिन्न भाषाई बैकग्राउंड से आने वाले कैंडिडेट्स को एग्जाम में कठिनाई का सामना न करना पड़े। इन भाषाओं में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु मलयालम, कन्नड़, पंजाबी, उड़िया, बंगाली उर्दू गुजराती मराठी व असमिया शामिल हैं। एग्जाम के बाद कैंडिडेट्स को आर्मी भर्ती रैली और फिजिकल ट्रेनिंग में भी भाग लेना होगा। इसके अलावा अब दौड़ के लिए अतिरिक्त टाइमिंग का मापदंड और एडाप्टबिलिटी टेस्ट भी जोड़ा गया है, जोकि भर्ती प्रक्रिया का अहम हिस्सा होगी।
What is the Adaptability Test?
आर्मी अग्निवीर भर्ती 2025 में उन सभी कैंडिडेट्स जिन्होंने फिजिकल फिटनेस टेस्ट(PFT) और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट(PMT) को पास कर लिया है उन्हें एडप्टबिलिटी टेस्ट से गुजरना होगा। यह टेस्ट सुनिश्चित करता है कि उम्मीदवार सेना के माहौल में काम कर सकता है कि नहीं। एडाप्टबिलिटी टेस्ट से पास हुए कैंडिडेट्स को ही मेडीकल टेस्ट के लिए आगे रिकमेंड किया जाएगा। इस टेस्ट के लिए सभी कैंडिडेट्स को मोबाइल लेकर जाना होगा जिस पर भारतीय सेना का एक लिंक भेजा जाएगा और लिंक को ओपन करने पर कैंडिडेट्स को 20 क्वेश्चन के जवाब देने होंगे। सभी कैंडिडेट्स को सभी 20 सवालों का जवाब एक निश्चित समय में देना होगा। जो कैंडिडेट पास होगा, उसका मेडिकल टेस्ट किया जाएगा। फैल हुए कैंडिडेट्स को भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। एडाप्टबिलिटी टेस्ट के जरिये सभी कैंडिडेट्स की नीचे दी गई काबिलियत चेक की जाती है।
- सूझ बूझ (Commom Sense)
- तर्क करने की क्षमता (Reasoning Abilities)
- परिपक्वता (Maturity)
- सामान्य व्यवहार (General Behaviour)
- मानसिकता (Mentality)
- वास्तविक जीवन मे घटित घटना (Real Life Situations)
Vacancies in Army Agniveer 2025
भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के जरिये अधिकारी रैंक से नीचे कर्मियों(Personal Below Officer Rank) की भर्ती की जानी है। जिसमें नीचे दिए गए पदों के लिए वेकेंसी हैं।
- अग्निवीर जनरल ड्यूटी
- अग्निवीर तकनीकी
- अग्निवीर क्लर्क/ स्टोरकीपर तकनीकी
- अग्निवीर ट्रेसडमैन
- अग्निवीर ट्रेड्समैन (10th Passed=
- जूनियर कमीशंड ऑफिसर(JCO)/अन्य रैंक।