NEET UG 2025: जानिए कितनी सीटें हैं सरकारी व प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में।

देशभर में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स का सपना होता है नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस एग्जाम यानी (NEET) क्लियर कर देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना। ऐसे में सभी NEET एस्पिरेन्ट्स की जिज्ञासा होती है कि मेडिकल कॉलेजों में सीटों की कुल संख्या कितनी है। हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि देश के सभी प्राइवेट और मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या कितनी है।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि NEET UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं और इस बार भी करीब 24 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इससे ये कन्फर्म हो चुका है कि इस बार कॉम्पिटिशन बढ़ने वाला है। करीब 1 लाख सीटों के लिए 24 लाख कैंडिडेट्स अपनी जोर आजमाइश करने जा रहे हैं। काउंसलिंग के वक्त सभी टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन चाहते हैं। लेकिन कई बार एस्पिरेन्ट्स को ऑल इंडिया कोटा के तहत सीट अलॉट नहीं होती तो उन्हें राज्यों के सरकारी या प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एमडिशन मिल जाता है। चलिए जानते हैं कि कौनसे राज्य में कितनी सीटें हैं।

State/ Union Territory Govt. Seats Private Seats Total Seats 
Uttar Pradesh 5,3756,90012,475
Bihar 1,6451,3502,995
Rajasthan 4,3262,0506,475
Madhya Pradesh 2,7002,5005,200
Maharashtra6,0255,82111,,846
Uttrakhand8006001,400
West Bengal3,8261,8505,676
Karnataka 3,8008,74512,545
Kerala1,7553,1504,905
Gujarat4,2503,0007,250
Haryana 8351,3502,185
Delhi 1,2472,5001,497
Tamil Nadu5,2256,00011,225
Telangana 3,0156,0259,040
Andhra Pradesh2,4854,3006,785
Orissa1,3751,3502,725
Punjab 8001,0501,850
Chhattisgarh 1,4957602,255
Jharkhand730250980
Assam 1,4502001,650
Himachal Pradesh 770150920
Manipur375150525
Tripura125100225
Meghalaya 50050
Sikkim 0150150
Puducherry3801,2501,630
Goa1800180
Arunachal Pradesh50050
Mizoram1000100
Andaman Nicobar1140114
Nagaland00
Chandigarh1500150
Dadra & Nagar Haveli1770177
Jammu & Kashmir 1,14701,147
Ladakh000

इस लिस्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा मेडिकल सीटों की संख्या कर्नाटक में है ,इसके बाद उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में है। इसके बाद उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में है। कर्नाटक में सरकारी सीटों की संख्या 3800 है लेकिन प्राइवेट सीटों के मामले में ये अव्वल है। वहीं बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां सरकारी सीटों की संख्या 5375 है और प्राइवेट कॉलेजों में 6900 सीटें हैं। महाराष्ट्र में सरकारी सीट 6 हजार के करीब हैं और प्राइवेट सीट 5821 हैं। उत्तरपूर्व के राज्य नागालैंड में एक भी मेडिकल कॉलेज की सीट नहीं है और न ही जम्मू कश्मीर से अलग होकर केंद्र शासित प्रदेश बने लद्दाख में।

MBBS की सीटों में 130 फीसदी की बढ़ोतरी।

हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने राज्य सभा मे एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत में मेडिकल कॉलेज में सीटों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जोकि अब 1, 18,190 तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 10 सालों में NEET UG की सीटों की संख्या 130 फीसदी के इजाफे के साथ 1.18 लाख से अधिक हो गई है।

मेडिकल इंस्टीट्यूटस की संख्या 101 फीसदी बढ़ी।

राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कुल मेडिकल इंस्टीट्यूट्स की संख्या अब 780 हो गई है जो सालन 2014 में सिर्फ 387 थी। उन्होंने कहा कि पिछले दशक में 101.5% की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा सरकार ने MBBS की सीटों की क्षमता बढ़ाने के लिए मौजूदा मेडिकल कॉलेजों को अपग्रेड किया है। 83 कॉलेजों में 4,997 नई MBBS की सीटों को जोड़ा गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top