RBSE ने 12वीं की रद्द हुई परीक्षा का जारी किया नया शेड्यूल।

First Phase: The first phase of this test series starts on 8 September 2024, and you will take the first test of this series. This first phase will end on 19 January 2025. In the first phase, 19 tests will take place every Sunday. 

Second Phase: The second phase of the PCP Sikar test series 2025 will start on 25th January 2025 and end on 30 April 2025. During this duration, you will take one test daily, including macro tests, magnified tests, Mahakumbs (for the whole syllabus), bio boosters, and major tests. First Phase: The first phase of this test series starts on 8 September 2024, and you will take the first test of this series. This first phase will end on 19 January 2025. In the first phase, 19 tests will take place every Sunday. 

Second Phase: The second phase of the PCP Sikar test series 2025 will start on 25th January 2025 and end on 30 April 2025. During this duration, you will take one test daily, including macro tests, magnified tests, Mahakumbs (for the whole syllabus), bio boosters, and major tests. 

First Phase: The first phase of this test series starts on 8 September 2024, and you will take the first test of this series. This first phase will end on 19 January 2025. In the first phase, 19 tests will take place every Sunday. 

Second Phase: The second phase of the PCP Sikar test series 2025 will start on 25th January 2025 and end on 30 April 2025. During this duration, you will take one test daily, including macro tests, magnified tests, Mahakumbs (for the whole syllabus), bio boosters, and major tests. 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(RBSE) ने क्लास 12th के बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ी घोषणा की है। RBSE ने कॉमर्स के सब्जेक्ट बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन स्टडीज की परीक्षा का नया शेड्यूल जारी किया है। जिसके मुताबिक अब यह परीक्षा 09 अप्रेल 2025 को आयोजित करवाई जाएगी। जो भी स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वो राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in परविजीट कर डिटेल चेक कर सकते हैं।

RBSE के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने मीडिया को बताया कि यह परीक्षा पूर्व निर्धारित एग्जाम सेंटर पर ही आयोजित करवाई जाएगी। परीक्षा का टाइम टेबल सुबह के 8:30 बजे से 11:45 बजे तक निर्धारित किया गया है। पूर्व में आयोजित बिजेनस एडमिनिस्ट्रेशन स्टडीज की परीक्षा को प्रिटिंग संबंधी कारणों से रद्द कर दिया गया था। बोर्ड ने अब नई डेट्स जारी कर स्टूडेंट्स को अंतिम चांस प्रदान किया है।

23 मार्च को आयोजित हुई थी परीक्षा।

इससे पहले राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं क्लास के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन स्टडीज के पेपर को आयोजित करवाने के बाद रद्द कर दिया था। 23 मार्च को हुई इस परीक्षा में करीब 30 हजार स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। लेकिन बोर्ड को हेल्पलाइन नंबर पर क्वेश्चन पेपर को लेकर शिकायतें मिलीं। जिसके बाद बोर्ड ने आननफानन में परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया था।

बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने मीडिया को बताया था कि “हम क्वेश्चन पेपर्स के चार से पांच सेट तैयार करते हैं और उसमें से किसी एक सेट को सिलेक्ट किया जाता है। लेकिन एक शिक्षक ने मेहनत नहीं की और पिछले साल का क्वेश्चन पेपर ही परीक्षा में भेज दिया। हम जल्द ही उस शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक करवाई करेंगे जिसने जानबूझकर कर यह गलती की।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top