
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट(CUET) UG 2025 के एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो ओपन की है। जिसके बाद सभी कैंडिडेट्स अपने फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं। करेक्शन विंडो 26 मार्च से 28 मार्च 2025 की रात 11 बजकर 30 मिनट तक ओपन रहेगी। कैंडिडेट्स NTA की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर विजीट कर अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। NTA ने ये साफ किया कि एक बार करेक्शन फॉर्म सबमिट हो गया तो कोई भी कैंडिडेट अपने एप्लिकेशन फॉर्म में फिर से कोई भी बदलाव नहीं कर सकेंगे।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि सभी कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर विजीट कर अपने फॉर्म को फिर से चेक करें। करेक्शन विंडो 26 मार्च से 28 मार्च की रात 11 बजकर 30 मिनट तक एक्टिव रहेगी। इसके बाद कोई भी कैंडिडेट अपने फॉर्म में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं कर पाएगा। इसके अलावा एप्लिकेशन फॉर्म में बदलाव करने पर अगर कैंडिडेट की कैटेगरी में कोई बदलाव होता है उसके लिए कैंडिडेट को ज्यादा फीस जमा करवानी होगी इसके बाद ही एप्लिकेशन फॉर्म जमा होगा।
Sr No. | Correction in the Application Form for the CUET UG 2025 Examination | |
Action | Fields | |
1. | Candidates Shall not be allowed to Change: | During the correction period, the option to add or edit the subjects (Candidates may choose a maximum of five(05), including the General aptitude Test) will be available. |
2. | Candidates Shall be allowed to Change in the fields: | Candidate NameFather NameMother NameClass 10/ Equivalent DetailsClass 12/ Equivalent DetailsDate of BirthGender CategorySub-Category/PwD/PwBDPhotograph-Image UploadSignature-Image Upload |
3. | Candidates Shall be allowed to Change Examination Cities based on their permanent and present address | Examination City Selection(all 04 preferences) |
4. | The option to add the subjects/edit the subjects (Candidates may choose hoti a maximum of five(05) including and General aptitude Test) will be available during correction period. |
Candidates shall not be allowed to change: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने नोटिस ने उन फ़ील्ड्स का जिक्र किया है जिसमें करेक्शन करते वक्त बदलाव नहीं हो सकता। NTA ने कहा कि कोई भी कैंडिडेट एप्लिकेशन फॉर्म में रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, परमानेंट या वर्तमान एड्रेस व इमरजेंसी कांटेक्ट नंबर में कोई बदलाव नहीं कर सकते।

Candidate shall be allowed to change in the Fields:
कैंडिडेट्स करेक्शन करते वक्त अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, क्लास 10th व 12th की डिटेल्स, जन्मतिथि, जेंडर, कैटेगरी(OBC, Gen, SC/ST), Sub कैटेगरी( PwD/PwBD), फोटोग्राफ व सिग्नेचर में बदलाव कर सकते हैं। इसके अलावा कैंडिडेट्स अपने स्थायी व वर्तमान एड्रेस के हिसाब से एग्जामिनेशन सिटी में बदलाव कर सकते हैं। वहीं NTA ने ये भी साफ किया कि करेक्शन पीरियड के अंदर कैंडिडेट्स अपने 05 सब्जेक्ट्स, जिनमें भाषा व जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट भी शामिल है, में भी बदलाव कर सकते हैं।