![](https://i0.wp.com/princeeduhubblog.com/wp-content/uploads/2025/02/Free-NEET-2023-Counselling-35.jpg?w=1200&ssl=1)
राजस्थान शिक्षा बोर्ड ने 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में फिर से बदलाव किया है। यह बदलाव 10वीं की 1 अप्रैल और 12वीं क्लास की 4 अप्रैल को होने वाली परीक्षा की डेट में किया गया है। जिसके बाद राजस्थान शिक्षा बोर्ड ने डेटशीट को फिर से रिवाइज किया है। सभी स्टूडेंट्स रिवाइज्ड डेटशीट को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
RBSE के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि बोर्ड द्वारा सेकेंडरी वोकेशनल एंड एंट्रेंस एग्जाम के जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार मंगलवार, 1 अप्रैल को तृतीय भाषा संस्कृत- उर्दू/गुजराती/सिन्धी/पंजाबी, संस्कृत(द्वितीय प्रश्न पत्र) की परीक्षा होनी थी। लेकिन रिवाइज्ड टाइम टेबल के अनुसार अब यह परीक्षा शुक्रवार, 4 अप्रैल को आयोजित होगी।
उन्होंने कहा कि इसी तरह सीनियर सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी व्यावसायिक एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के अ जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार शुक्रवार, 4 अप्रैल को कंप्यूटर साइंस-इंफॉर्मेटिक्स प्रेक्टिसेस की परीक्षा होनी थीं। लेकिन अब संशोधित टाइम टेबल के अनुसार ये परीक्षा सोमवार, 7 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।
पहले भी किया गया था फेरबदल।
बता दें कि इससे पहले भी राजस्थान शिक्षा बोर्ड ने 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बदलाव किया था। इससे पहले बोर्ड की परीक्षा फरवरी में शुरू होनी थीं लेकिन REET के एग्जाम के चलते बोर्ड ने इन्हें री शेड्यूल किया था। जिसके बाद 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा 6 मार्च से आयोजित करवाने का फैसला लिया गया था।
How to download the Revised RBSE Exam Time Table?
- RBSE की रिवाइज्ड डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजीट करना होगा।
- इसके बाद होमपेज पर News Update Section पर क्लिक करना होगा।
- इसमें आपको RBSE Time Table-2025(Revised) दिखेगा।
- इसपर क्लिक करने पर RBSE Time Table-2025(Revised) की Pdf ओपन होगी।
- इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निलवा लें।