NTA ने टेक्निकल दिक्कत के चलते बेंगलुरु में JEE (Main) 2025 को किया री-शेड्यूल

साल भर से तैयारी कर दिया रहे हैं JEE एस्पिरेन्ट्स के इम्तिहान की घड़ी आ चुकी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) देशभर के 284 एग्जाम सेंटरों और दुनियाभर में 13 देशों के 15 सेंटरों पर 22, 23 24, 28, 29 व 30 जनवरी को JEE (Main) 2025 Session-I के लिए पेपर आयोजित करवा रही है। 22 जनवरी की पहली शिफ्ट (सुबह 9:00 बजे से लेकर 12:00 बजे) का पेपर हो चुका है, 

लाखों JEE एस्पिरेन्ट्स के रिव्यु आने शुरू हो गया चुके हैं, लेकिन कर्नाटक के एक सेंटर, e-Talent, (TC Code 40086), No. 03 Belmar Estate, Nagasandra Main Rd, Amaravathi Layout, Nagara Bavi, Nalagadderanahalli, Peenya Bengaluru, Karnataka पर टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते हैं 114 कैंडिडेट्स अपना पेपर नहीं दे दी पाए। इसको लेकर NTA ने ऑफिशियल नोटिस जारी किया है। जिसमें NTA ने बताया कि इन सभी कैंडिडेट्स का पेपर 28/29 जनवरी को आयोजित होगा। सभी कैंडिडेट्स के फ्रेश एडमिट कार्ड जल्द ही नहीं जारी कर दिए जाएंगे।

दुनिया के सबसे मुश्किल एग्जामों में से एक JEE को लेकर लेकर NTA उत्साहित नजर आ रही है। NTA ने तमाम तरह सुरक्षा और पेपर की गरिमा को लेकर दावे भी किए हैं लेकिन बेंगलुरु के एक सेंटर में टेक्निकल प्रॉब्लम के बाद में कहीं न कहीं NTA की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होंगे। हालांकि NTA ने इन सभी को 114 कैंडिडेट्स के पेपर को रीशेड्यूल करने की बात कही है। जिसको लेकर जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे, इसके लिए सभी कैंडिडेट्स को NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी होगी।

बता दें कि 18 जनवरी को NTA ने JEE(Main) 2025 के लिए एडमिट जारी किए थे। जिसके बाद NTA भारत में ही नहीं भारत के बाहर भी नहीं JEE का पेपर आयोजित करवा रही है। देश से बाहर नीचे दी गए सेंटर हैं

Sr No.Exam CityCountry Centre Code
01ManamaBahrain ZZ01
02West JavaIndonesia ZZ02
03Kuwait KuwaitZZ03
04Kuala LumpurMalaysia ZZ04
05Munich Germany ZZ05
06Kathmandu NepalZZ06
07LagosNigeriaZZ07
08MuscatOman ZZ08
09DohaQatarZZ09
010Riyadh Saudi ArabiaZZ10
011SingaporeSingaporeZZ11
012Dubai United Arab Emirates(UAE)ZZ12
013Abu DhabiUnited Arab Emirates(UAE)ZZ13
014Sharjah United Arab Emirates(UAE)ZZ14
015Washington Washington DCZZ15

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top