NEET UG 2024 के लिए स्ट्रे वेकैंसी राउंड 3 की काउंसलिंग आज से शुरू।

सोमवार, 24 दिसंबर से मेडीकल काउंसलिंग कमेटी(MCC) ने NEET UG 2024 के स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी के तीसरे राउंड की काउंसलिंग शुरू कर दी है। काउंसलिंग ऑल इंडिया कोटा(AIQ) और स्टेट कोटा की MBBS, BDS और Bsc नर्सिंग के खाली रह गई सीटों लिए हो रही है। यह काउंसलिंग उन कैंडिडेट्स के लिए है जो इस साल NEET UG 2024 के एग्जाम में सफल हैं और पहले से रजिस्ट्रेड हैं, मतलब इसके लिए नए रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

DetailsDate
Choice Filling and Locking23rd Dec 2024 (11 A.M) to 24th Dec 2024 (11 A.M) 
Seat Allotment and Processing 24th Dec 2024
Publication of result24th Dec 2024
Reporting at the allotted College25th Dec 2024 to 30th Dec 2024( By 5 P.M)

Fill Choice Carefully

NEET UG के स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी के तीसरे राउंड की काउंसलिंग 23 दिसंबर सुबह 11 बजे से लेकर 24 दिसबंर 2024 को सुबह 11 बजे तक 24 घंटे तक जारी रहेगी। चॉइस फिलिंग के दौरान कैंडिडेट्स को अपना पसंददीदा मेडिकल कॉलेज और सिलेबस का चयन करना होगा। रजिस्ट्रेड कैंडिडेट्स MCC की ऑफिशियल वेबसाइट, MCC.nic.in पर NEET UG का रोल नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन के साथ चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। ये स्टेप महत्वपूर्ण है क्योंकि कैंडिडेट्स को चॉइस फील लॉक करने के बाद किसी भी चेंज की परमिशन नहीं होगी।

Candidates Can Raise Objections after paying the Fee

कॉलेज अलॉटमेंट MCC के तय नियमों के अनुसार होगा यानी कैंडिडेट्स को सीट उनके रैंक, चुनी गई चॉइस, रिज्वर्ड कैटेगरी व वेकेंट सीट के आधार पर मिलेगी।  काउंसलिंग का रिजल्ट यानी सीट अलॉटमेंट उसी दिन यानी 23 दिसंबर को जारी कर दिया जाएगा। कैंडिडेट्स को अलॉट हुए कॉलेज में 25 दिसंबर से 30 दिसंबर(5:00 P.M) के बीच रिपोर्ट करना होगा। अगर किसी कैंडिडेट को अलॉट की गई सीट से कोई आपत्ति हैं तो वो ₹1000 शुल्क देकर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है।

Required Document For Reporting In Allotted College

  • NEET UG 2024 Admit Card
  • Score Card of NEET
  • 10th and 12th Marksheet
  • Caste Certificate
  • Birth Certificate Of Candidate
  • Photo and Signature(Scanned Copy)
  • Greveince Fee Receipt

Last Chance to Fill The Seats Effectively: Supreme Court

दरअसल, हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने मेडीकल काउंसलिंग कमेटी को NEET UG की सभी सीटों को भरने के निर्देश जारी किए थे। देशभर में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सभी मेडिकल सीटों की उपयोगिता पर जोर दिया था। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की जॉइंट बैंच ने जोर देकर कहा था कि मौजूद हालात में जहां देश मे डॉक्टरों की कमी है ऐसे में बहुमूल्य अवसरों की बर्बादी से बचना जरूरी है, सीटों को प्रभावी ढंग से भरने के लिए यह आखिरी मौका(Special Stray Round) दिया जाना चाहिए।गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की जॉइंट बैंच ने जोर देकर कहा था कि मौजूद हालात में जहां देश मे डॉक्टरों की कमी है ऐसे में बहुमूल्य अवसरों की बर्बादी से बचना जरूरी है, सीटों को प्रभावी ढंग से भरने के लिए यह आखिरी मौका(Special Stray Round) दिया जाना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top