JEE Main 2025 के लिए रेजिस्ट्रेशन हुए बंद, 26 से ओपन होगी करेक्शन विंडो।

दुनिया की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से JEE Main (Session-1) 2025 के लिए रेजिस्ट्रेशन विंडो 22 नवंबर को बंद हो गयी है। देशभर से लाखों कैंडिडेट्स ने एग्जाम के लिए रेजिस्ट्रेशन करवाया है। 21 नवंबर 2024 तक NTA के अनुसार, करीब 12 लाख कैंडिडेट्स ने रेजिस्ट्रेशन करवाया था और 11 लाख कैंडिडेट्स द्वारा फीस जमा करवाई जा चुकी थी। एजेंसी ने सभी कैंडिडेट्स को समय रहते फीस जमा करवाने की हिदायत भी जारी की थी।

पिछले साल, यानी JEE Main(Session 1) 2024 के लिए कुल 12 लाख, 30 हजार 347 रेजिस्ट्रेशन हुए थे। जिसमें में 95.8 फीसदी यानी 11,70,048 कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया था। इस साल NTA द्वारा रेजिस्ट्रेशन के लिए लिंक जारी किये जाने के बाद रेजिस्ट्रेशन की प्रोसेस धीमी थी, क्योंकि कैंडिडेट्स को एप्लिकेशन फॉर्म भरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके बाद एजेंसी ने आधार व अन्य दस्तावेजों में नाम मिसमैच की आ रही दिक्कतों को लेकर प्रेस नोट भी जारी किया था।

27 नवंबर तक करेक्शन विंडो ओपन।

जिन कैंडिडेट्स ने JEE Main (Session-1) 2025 के लिए रेजिस्ट्रेशन करवाया है। उनके NTA ने ऑफिशियल नोटिस जारी कर कहा है। जिसमें NTA ने कहा था,” 26 नवंबर से 27 नवंबर 2024(11:50 P.M तक) सभी कैंडिडेट्स अपने एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं।” एजेंसी ने एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन करने योग्य पहलुओं को भी डिफाइन किया है, जिसके अनुसार, कैंडीडेट्स मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, पेरमंनेट और प्रेजेंट एड्रेस, इमरजेंसी कॉन्टैक्ट नंबर और फोटो में बदलाव नहीं कर सकते, इसलिए कैंडिडेट्स को फॉर्म भरते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है। 

Correction in the Application Form of JEE Main – 2025 Examination 
Allowed to be change  Not allowed to be changed
Name or
Mother’s Name or
Father’s Name or
Choose anyone to Change
Mobile Number
E-Mail Address
Permanent/Present Address
Class 10/Equivalent DetailsPhotograph
Class 12/Equivalent DetailsEmergency Contact Number
PAN Details
Date Of Birth 
Gender
Category
Sub Category – PwD Status
Signature

कैंडिडेट्स Class 10/12 डीटेल्स, PAN, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर(Male/Female/Trans), कैटेगरी, दिव्यांग श्रेणी व हस्ताक्षर चेंज कर सकते हैं। इसके अलावा पेपर का मीडियम, और एग्जाम सेंटर की लोकेशन को भी चेंज किया जा सकता है। NTA ने एग्जाम सेंटर की लोकेशन को लेकर ये भी कहा है कि पेरमंनेट और वर्तमान एड्रेस के हिसाब से कैंडिडेट्स को एग्जाम सिटी अलॉट की जाएगी। वहीं अगर करेक्शन के समय अगर एप्लिकेशन फीस बढ़ती है तो कैंडिडेट को करेक्शन के समय ही भरनी होगी और यदि कम होती है तो इसके लिए रिफंड नहीं दिया जाएगा।

13 भाषाओं में होगी परीक्षा।

बता दें कि NTA 22 जनवरी से 31 जनवरी के बीच पहले JEE Main(Session-1) 2025 आयोजित करवाएगी। एडमिट कार्ड एग्जाम से कुछ समय पहले जनवरी 2025 के पहले हफ्ते में जारी किए जाएंगे। बता दें कि JEE Main(Session-1) 2025 13 भाषाओं में आयोजित होगा। जोकि इस प्रकार के हैं।

  • English 
  • Hindi
  • Assamese
  • Bengali 
  • Gujarati
  • Kannada 
  • Malayalam 
  • Marathi 
  • Odia
  • Punjabi 
  • Tamil
  • Telugu
  • Urdu

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top