28 अक्टूबर को NTA के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के बाद JEE Main 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे जा रहे हैं। लेकिन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय कैंडिडेट्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं में से एक सबसे कॉमन प्रॉब्लम कैंडिडेट्स को रेजिस्ट्रेशन फॉर्म में आधार कार्ड व 10th मार्कशीट में कैंडीडेट्स के नाम मिसमैच की आ रही है। जिसको लेकर लगातार सोशल मीडिया पर कैंडिडेट्स NTA को टैग कर अपनी शिकायत दर्ज करवा रहे हैं। ऐसे में बुधवार, 06 नवंबर को NTA ने एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके बाद लाखों JEE एस्पिरेन्ट्स को राहत मिली है।
दरअसल, इससे पहले JEE Main 2025 के फॉर्म में आधार कार्ड व 10th मार्कशीट में दिए गए दोनों ही नामों मैच होने अनिवार्य थे। लेकिन कई कैंडिडेट्स के नाम आधार कार्ड व 10th मार्कशीट में अलग अलग अलग अलग हैं ऐसे में उन्हें टेक्निकल एरर का सामना करना पड़ रहा है। अब NTA ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि अगर किसी कैंडिडेट को JEE Main 2025 के रेजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय आधार कार्ड व 10th मार्कशीट में नाम मिसमैच दिक्कत आ रही है तो वे रेजिस्ट्रेशन फॉर्म में दोनों ही नाम यानी आधार कार्ड व 10th मार्कशीट के नाम रेजिस्ट्रेड कर सकते हैं।
Following steps to overcome Name mismatch Problem in JEE Main 2025 Application Form
- NTA ने नोटिस में बताया कि लगातार कैंडिडेट्स की तरफ से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय नाम मिसमैच के टेक्निकल एरर की शिकायतें आ रही थीं। ऐसे में NTA ने ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म में कुछ बदलाव किए हैं, जिसके बाद सभी कैंडिडेट आसानी से फॉर्म भर सकते हैं।
- NTA ने आगे बताया कि अगर किसी भी कैंडिडेट को फॉर्म भरते समय आधार कार्ड का नाम रेजिस्ट्रेड करने के बाद नाम मिसमैच को लेकर पॉप-अप मैसेज शो हो रहा है तो कैंडिडेट को Close(X) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद कैंडिडेट्स आधार कार्ड व 10th मार्कशीट में रेजिस्ट्रेड दोनों ही नामों को एप्लिकेशन फॉर्म में भर सकते हैं।
Three Consecutive Attempts in JEE Main 2025
इससे पहले NTA ने JEE एस्पिरेन्ट्स को एक और अच्छी अपडेट दी थी। जिसमें NTA ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया था कि अब कैंडिडेट्स लगातार 3 बार JEE Advanced के एटेंप्ट्स दे सकते हैं। जिसके अनुसार अगर किसी कैंडिडेट ने साल 2024 में 12th के एग्जाम दिए हैं तो वो 2025 व 2026 के JEE Advanced के एग्जाम भी दे सकता/सकती है। इससे पहले JEE Advanced में कैंडिडेट को 2 लगातार ही बैठने की परमिशन थी। बता दें कि JEE Main के एप्लिकेशन फॉर्म 28 अक्टूबर से लेकर 22 नवंबर तक भरे जाने हैं। जबकि एग्जाम 22 जनवरी से 31 जनवरी के बीच आयोजित होंगे।