प्रिंस NDA एकेडमी ने NDA-SSB फाइनल मेरिट लिस्ट में एक बार फिर अपना परचम लहराया है। NDA-SSB के 153वें कोर्स में प्रिंस एजुहब से 16 कैडेट्स का सिलेक्शन हुआ है। जिसके बाद प्रिंस एनडीए एकेडमी व प्रिंस सैनिक एकेडमी में खुशियों का माहौल है। कैडेट कुणाल धाभाई(Kunal Dhabhai) सुपुत्र श्री दीनदयाल गुर्जर ने फाइनल मेरिट लिस्ट में AIR-77 हासिल किया है जबकि हरियाणा के जींद जिले से साहिल सुपुत्र श्री धर्मेंद्र ने AIR 91 हासिल किया है। एक तरफ जहां किसी भी कोचिंग संस्थान के लिए एक भी कैंडिडेट का सिलेक्शन होना चर्चा का विषय बन जाता है वहीं प्रिंस एनडीए एकेडमी से कुल 16 कैडेट्स का फाइनल मेरिट में सिलेक्शन हुआ है।
दरअसल, 21 अप्रेल 2024 को NDA 153वें कोर्स व INAC के 115वें कोर्स के लिए हुई UPSC लिखित परीक्षा व SSB इंटरव्यू के आधार पर यह मेरिट लिस्ट जारी की गई है जिसमें कुल 641 कैंडिडेट्स को इस लिस्ट में जगह मिली है। इस फाइनल लिस्ट में प्रिंस एनडीए एकेडमी व प्रिंस सैनिक एकेडमी के 16 कैडेट्स को फाइनल मेरिट लिस्ट में जगह मिली है। जिनके नाम नीचे दिए गए हैं।
- Kunal Dhabha AIR-77
- Sahil AIR-91
- Rukshans AIR-164
- Kunal Sharma AIR 174
- Dilkhush Gurjar AIR-240
- Harsh Prakash AIR-241
- Bhupesh Kumar AIR-267
- Tanmay. Naruka AIR-228
- Karan AIR-401
- Pradeep.Kumar AIR-420
- Paurav sharma AIR-481
- Mausam AIR-522
- Apurav AIR-573
- Himanshu AIR-581
- Armaan Galhotra AIR-583
- Manashvini Dave AIR-639
What is the selection procedure For Becoming an NDA Officer?
भारतीय लोक सेवा आयोग भारतीय सशस्त्र सेनाओं(Army ,Navy, Airforce) में बड़े पदों की भर्ती के लिए साल में दो बार NDA एग्जाम आयोजित करवाता है। जिसका फॉर्म भरने के लिए किसी भी कैंडिडेट का 12वीं पास होना जरूरी है वहीं अगर आपको नेवी या एयरफोर्स के लिए अप्लाई करना है तो 12वीं में साइंस विषय(फिजिक्स, केमिस्ट्री, व मैथ्स) से पास होना अनिवार्य है। पहले चरण में UPSC की लिखित परीक्षा होती है जबकि दूसरे चरण में SSB का 5 दिन लंबा इंटरव्यू होता है जिसमें कैंडिडेट्स की OLQs(Officers Like Qualities) का टेस्ट होता है। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाती है।
What is Prince NDA Academy?
सीकर जिले में स्थित प्रिंस NDA एकेडमी में क्लास 10th के बाद से ही NDA के फाउंडेशन कोर्स व क्लास 12th के बाद NDA और SSB की तैयारी कर रहे हैं। नेशनल लेवल के ट्रेनर, सेना से रिटायर्ड अधिकारी इन कैंडिडेट्स की NDA के लिए तैयारी करवाते हैं। NDA एकेडमी में प्रैक्टिकल तौर पर इंडिविजुअल टास्क, ग्रुप टास्क, SRT, ग्रुप डिस्कशन, स्पोकन एबिलिटी, साइक्लोजिकल टेस्ट के जरिये कैंडिडेट्स को मानसिक रूप से मजबूत किया जाता है। इसके साथ ही एकेडमिक स्तर पर रेगुलर क्लास, मॉक टेस्ट लिए जाते हैं। एकेडमी में स्पोर्ट्स ग्राउंड, ऑडिटोरियम, डिजिटल लाइब्रेरी, साइंस लैबोरेटरी, डिजिटल क्लासरूम व एयर कंडिशन्ड बिल्डिंग है। प्रिंस एनडीए एकेडमी में कैंडिडेट्स की रेगुलर कॉउंसलिंग भी की जाती है जिससे उनके मानसिक दबाव को कम किया जा सके और समय समय पर सेना के बड़े अधिकारियों द्वारा मोटिवेशन सेमिनार भी आयोजित किए जाते हैं।