इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(दिल्ली) के CMBE(Centre for Biomedical Engineering) ने मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी में नया मास्टर ऑफ साइंस(रिसर्च) जनवरी 2025 से प्रोग्राम शुरू किया है। प्रोग्राम का मकसद मेडिसिन और इंजीनियरिंग के बीच की दूरी को कम करना है। खासतौर पर यह कोर्स उन मेडिकल और क्लिनिकल प्रोफेशनलस के लिए शुरू किया गया है जो मेडीकल के साथ साथ इंजीनियरिंग के प्रिंसिप्लस सीखना चाहते हैं।
IIT दिल्ली के इस प्रोग्राम के जरिये मेडिकल साइंस में मॉडर्न टेक्नोलॉजी शामिल करना है जोकि प्रोजेक्ट आधारित तरीका पर शुरू किया गया है। जिसमें स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल एक्सपेरिएंस दिया जाएगा। इस कोर्स में प्रमुख इंस्टीट्यूट्स और कंपनियों के साथ स्टूडेंट्स को रियल हॉस्पिटल व इंडस्ट्रीज में काम करने का मौका मिलेगा। इससे उन्हें मेडीकल और टेक्नोलॉजी दोनों क्षेत्रों में गहरी समझ मिलेगी, जिससे वे या तो कोई नया स्टार्ट अप शुरू कर सकते हैं या फिर मेडिकल टेक्नोलॉजी में रिसर्च एवं डेवलपमेंट कर सकते हैं।
Eligibility for Master of Science(IIT Delhi)
सेंटर फॉर बॉयोमेडिकल इंजीनियरिंग ने एसएस(रिसर्च) में हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी(बॉयोमेडिकल इंजीनियरिंग) में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स का ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन होना अनिवार्य किया है। कैंडिडेट्स का MBBS, BDS, BVSc, BHMS, BPT, BPO, B.Pharma, MD/MS/DM/MCh/MDS/MPT/M.Pharma के साथ NEET(PG), AIIMS(PG), PGI(PG) या अन्य पीजी कोर्स में 60 फीसदी से पास होना अनिवार्य है।
फुल टाइम स्टूडेंट्स के लिए कोर्स 4 सेमेस्टर यानी 24 महीने का रहेगा तो वहीं पार्ट टाइम स्टूडेंट्स के लिए 6 सेमेस्टर यानी 36 महीने का रखा गया है। बता दें कि कोर्स में रजिस्ट्रेशन के लिए 25 अक्टूबर लास्ट डेट है।
Reservation
इस कोर्स के लिए रिज़र्वेशन का भी प्रावधान है, अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए क्रमशः 15 व 7.5 फीसदी सीटें आरक्षित हैं। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27 फीसदी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 फीसदी तो दिव्यांग कैंडिडेट्स के लिए 5 फीसदी सीटें आरक्षित की गई हैं। आरक्षण के लाभ के लिए कैंडिडेट्स को अपनाजाति प्रमाण पत्र व दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
Reservation System in MS(Healthcare Technology) | |
Schedule Caste | 15% |
Schedule Tribes | 7.5% |
Other Backward Classes | 27% |
Economic Weaker Section | 10% |
People With Disability(PwD) | 5% |
Fee Structure
कोर्स की फीस प्रत्येक सेमस्टर की रहेगी, सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए ट्यूशन फीस 75 हजार व अन्य फीस 20,150 रुपये रहेगी। जबकि अनुसूचित जाति व जनजाति व दिव्यांग कैंडिडेट्स को ट्यूशन फीस में 100 फीसदी की छूट दी गई है।
Fee Structure For MS(Research)
Category | Tuition Fee | Other Charges | Total FEE per Semester |
For Gen/OBC/EWS | INR 75,000/- | INR 20,150/- | INR 95,150/- |
For SC/ST/PwD | 0 | INR 20,150/- | INR 20,150/- |
Fellowship
एमएस(रिसर्च) के लिए सेलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को टीचिंग अस्सिटेंशीप के अंतर्गत हर महीने 12 हजार 400 रुपये हर महीने दिए जाएंगे। दरसल यह कोर्स उन लोगों के लिए भी एक आसान रास्ता है जो बाद में पीएचडी करना चाहते हैं। आईआईटी दिल्ली ने बॉयोमेडिकल रिसर्च व इनोवेशन के प्रति अपनी दीर्घकालिक कमिंटमनेट दिखाया है। सेंटर फॉर बॉयोमेडिकल इंजीनियरिंग(CBME) की प्रमुख प्रो. नीतू सिंह ने बताया कि यह कोर्स मेडिकल प्रोफेशनलस को एक अच्छा रिसर्चर बनने के लिए जरूरी ट्रेनिंग और एक डिग्री देता है।