CLAT 2025 फॉर्म में करेक्शन करने की लास्ट 25 अक्टूबर।

देश के प्रतिष्ठित लॉ संस्थानों में कानून की पढ़ाई के लिए हर साल होने वाली परीक्षा CLAT यानी कॉमन लॉ एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट जा चुकी है। कैंडिडेट्स ने 22 अक्टूबर तक कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज(Consortium of NLUs) की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर दिए हैं। ऐसे में जिन कैंडीडेट्स को अपने फॉर्म में कुछ भी बदलाव या सुधार करना है तो उसके लिए The CLAT Application Correction Window 2025 खुल चुकी है। बता दें कि CLAT 2025 की परीक्षा 1 दिसंबर 2025 को  दोपहर के 2 बजे से लेकर 4 बजे तक आयोजित करवाई जाएगी।

इससे पहले कंसोर्टियम ने CLAT 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म की आखिर तारीख 15 अक्टूबर से बढ़ाकर 22 अक्टूबर की थी। CLAT 2025 के लिए करेक्शन विंडो ओपन होने के बाद कैंडिडेट्स अपने रेजिस्ट्रेशन फॉर्म में जरूरी बदलाव कर सकते हैं। विंडो 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर रात 11:59 तक ओपन रहेगी। जिसमें सभी कैंडिडेट्स जिन्होंने फॉर्म भरा है वे अपने एप्पलीकेशन फॉर्म में नाम, डेट ऑफ बर्थ, टेस्ट सेंटर प्रीफेरेंस, रिज़र्वेशन कैटेगरी या अन्य कोई भी जानकारी एडिट कर सकते हैं।

How to edit CLAT application form 2025?

CLAT एप्लिकेशन फॉर्म 2025 में करेक्शन के लिए कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिशा निर्देश दिए हैं। जोकि इस प्रकार हैं।

Steps to Update the test location preference on the Portal:

  • इसके लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को CLAT 2025 वेबसाइट पर अपने CLAT एकाउंट पर लॉग इन करना होगा।
  • Edit Application Form ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Test Centre Preference टैब पर नेविगेट करें।
  • टेस्ट सेंटर प्रीफेरेंस पर अपना टेस्ट लोकेशन चेक करें और जरूरत पड़े तो इसे अपडेट करें।
  • नेक्स्ट बटन यानी Reservation टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप स्क्रोल डाउन कर डिक्लरेशन पर अपनी सहमति दर्ज करें।
  • सबसे आखिर में submit form बटन पर क्लिक करें।

Note: नोटिफिकेशन के अनुसार कैंडिडेट्स एप्लिकेशन फॉर्म में अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, जिस प्रोग्राम के लिए अप्लाई किया यानी  UG/PG और रिज़र्वेशन कैटेगरी में बदवाल भी कर सकते हैं।

What is the CLAT Exam?

CLAT की फूल फॉर्म है Common Law Admission Test। इसे पेपर-पैन(Paper pen Exam) भी कहा जाता है। इसको हर साल नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज का संघ आयोजित करवाता है। जिसमें देश के कुल 22 लॉ कॉलेज व यूनिवर्सिटीज शामिल हैं। इसके अलावा कई अन्य संस्थान भी इसके आधार पर एडमिशन कर लॉ की पढ़ाई करवाते हैं। इसकी शुरुआत साल 2008 में हुई थी।

What is The Exam Pattern of CLAT 2025?

परीक्षा ऑप्शन टाइप होगी। 

2 Hours150 Questions150 Marks

1/4 नेगटिव मार्किंग होगी। 

What is Syllabus of CLAT 2025?

सलेब्स को 5 भागों में बांटा गया है।

SubjectPercentage of Content in Syllabus
English Grammar  20%
Current Affairs and General Knowledge   25%
Legal Reasoning  25%
Logical Reasoning  20%
Quantitative Technique  10%

CLAT 2025 की परीक्षा पास करना उन लाखों कैंडिडेट्स का सपना है, जो देश के टॉप मोस्ट लॉ कॉलेज या यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई कर वकील बनना चाहते हैं। दरअसल इन यूनिवर्सिटीज या कॉलेजों से एलएलबी(LLB) पास कर कैंडिडेट्स के पास बहुत सारे कैरियर ऑप्शन खुल जाते हैं। कैंडिडेट्स प्राइवेट कम्पनियों में लीगल अडवाइजर, कॉरपोरेट लॉयर, लीगल एनालिस्ट, क्रिमिनल डिफेंस लॉयर, अस्सिटेंट पब्लिक प्रासीक्यूटर, या लीगल जर्नलिस्ट जैसे बेहतरीन पेशे में अपना फ्यूचर बना सकते हैं। अगर आप CLAT 2025 के लिए तैयारी कर रहे हैं तो प्रिंस एजुहब में आपके पास देश की टॉप फ़ैकल्टी मेंबर्स से आपको पढ़ने का मौका मिल सकता है। अधिक जानकारी के लिए prince eduhub की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.princeeduhub.com/ पर क्लिक करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top