एस परमेश बने इंडियन कोस्ट गॉर्ड के चीफ।

इंडियन कोस्ट गार्ड के चीफ के रूप में मंगलवार, 15 अक्टूबर को एस परमेश ने अपना कार्यभार संभाला। इस मौके उन्हें कोस्ट गार्ड्स ने गॉर्ड ऑफ ऑनर से नवाजा गया। इससे पहले एस परमेश कोस्ट गार्ड के एडिशनल डायरेक्टर जनरल के पद पर थे। अगस्त में तत्कालीन डीजी राकेश पाल के देहांत के बाद केंद्र सरकार ने एडीजी एस परमेश को उनके स्थान पर अंतरिम डीजी का कार्यभार दिया हुआ था। एस परमेश के पास तीन दशकों से ज्यादा एक्सपीरियंस व कई महत्वपूर्ण स्ट्रेटजिकल पदों का अनुभव है।

फ्लैग ऑफिसर एस परमेश नेशनल डिफेंस कॉलेज, दिल्ली व विलिंगटन(New Zealand) के डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज से पढ़ें हैं। इससे पहले उन्होंने DG(Operational And Coastal Security), प्रिंसिपल डायरेक्टर(operational), नई दिल्ली व चीफ स्टाफ ऑफिसर(Operational) पूर्वी कोस्ट गार्ड क्षेत्रीय हेडक्वॉर्टर ,चेन्नई के महत्वपूर्ण पदों को संभाला है।

इंडियन कोस्ट गार्ड के एडिशनल डायरेक्टर जनरल बनने से पहले एस परमेश 23 जुलाई 2018 से लेकर 07 अगस्त 2023 तक कोस्ट गार्ड रीजन(East), कोस्ट गार्ड रीजन(West) व कोस्ट गार्ड कमांडर(Eastern Seaboard) के पद पर कार्यरत थे। उन्हें प्रतिष्ठित सेवा के लिए राष्ट्रपति तटरक्षक मेडल, तटरक्षक मेडल से सम्मानित किया जा चुका है। इसके साथ ही उन्हें साल 2012 में डायरेक्टर जनरल कोस्ट गार्ड प्रशस्ति व साल 2009 में FOCINC(East) प्रशस्ति से भी सम्मानित किया जा चुका है।

What is The Indian Coast Guard?

इंडियन कोस्ट गार्ड भारत के समुंद्री हितों की रक्षा करता है और मेरीटाइम लॉ को लागू करता है। इसके अलावा इंडियन कोस्ट गार्ड भारत के क्षेत्रीय जल सीमा यानी समुंद्री तट से 370.4 किलोमीटर(200 Nautical Miles) की रक्षा करता है, जिसमें तक़रीबन 22 किलोमीटर क्षेत्रीय सागर व एक्सक्लूजिव इकोनॉमिक जोन शामिल है।

इंडियन कोस्ट गार्ड की औपचारिक स्थापना 18 अगस्त, 1978 को इंडियन पार्लियामेंट के कोस्ट गार्ड एक्ट 1978 के तहत एक स्वतंत्र आर्म्ड फोर्स के रूप में हुई थी। यह भारतीय डिफेंस मिनिस्ट्री के अधीन काम करता है। इंडियन कोस्ट गार्ड इंडियन नेवी, डिपार्टमेंट ऑफ फिशरीज, डिपार्टमेंट ऑफ रेवन्यू के साथ मिलकर काम करता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top