Indian Navy Jobs 2024 : 12th में बायोलॉजी वालों के लिए नेवी में मेडिकल असिस्टेंट बनने का मौका

भारतीय नौसेना में मेडिकल असिस्टेंट की भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन आ चुका है। इसके लिए आवेदन 7 सितंबर से शुरू हो चुके हैं और फॉर्म की लास्ट डेट 17 सितंबर 2024 है। फॉर्म भरने के लिए आपको नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.joinindiannavy.gov.in को विजिट करना होगा। इस भर्ती में कैंडिडेट्स का भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं क्लास PCB(Physics Chemistry & Biology) से पास होना अनिवार्य है। अन्य जानकारी के लिए कैंडिडेट्स भारतीय नौसेना द्वारा जारी किया गया नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

<object class="wp-block-file__embed" data="https://princeeduhubblog.com/wp-content/uploads/2024/09/SarkariResult.Com_Navy_SSR_August2024.pdf" type="application/pdf" style="width:100%;height:600px" aria-label="Official Notification of Indian Navy SSR Medical Assistant
Official Notification of Indian Navy SSR Medical Assistant
Download

अगर आप अविवाहित पुरूष हैं और फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से 12वीं पास कर चुके हैं तो आपके पास भारतीय नौसेना में मेडिकल असिस्टेंट बनने का सुनहरा अवसर है। इसके लिए आपको नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in को विजिट करना होगा। अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई हैं।

Exam Form Details
Title of VacancySSR(Sen. Sec. Recruitment) Medical Assistant
Last Date of FormStarting from 7th Sep. to 17 Sep. 2024
Qualification10+2 PCB(Physics, Chemistry & Biology) with 50% aggregate marks and 40% in each subject. 
AgeCandidate should be born between 1 Nov. 2003 to 30 April 2007(Both dates are inclusive) 
Pay and AllowancesStipend of 14,600 during training Defence Matrix Level 3( 21,700 to 69,100) after training
TrainingCommence on Nov 2024
Indian Navy Medical Assistant 2024 Exam Details.
Selection Process
Phase IShortlisting Candidates on the basis of their eligibility. i.e 12th marksheet details & DOB
Phase IIPFT(Physical Fitness Test)Written Test)
Duration1 Hour
Exam ModeOffline
Exam Pattern
Total marks 100 for 100 Questions
Subject No. of Ques.
English25
Hindi25
Biology25
General Awareness25
Physical Fitness Test
Gender1.6 KMSQUATS(Uthak Baithak)Push-upsBent Knee-Sit ups
Male06 Min 30 Sec201515
Minimum Height157 CM.
Visuals Standards
Uncorrected VisionCorrected VisionColor Perception
6/12, 6/126/6, 6/6CP Pass

अगर आप आर्मी, नेवी या एयरफोर्स में जॉब कर देश की सेवा करना चाहते हैं तो राजस्थान के सीकर जिले में स्थित Prince Defence Academy में तैयारी कर अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। Prince Defence Academy देश में सबसे ज्यादा सेलेक्शन देने वाली संस्था है। जिसमें सेना से रिटायर्ड व काबिल अफसर कैंडिडेट्स को फिजिकल व लिखित परीक्षा की तैयारी करवाते हैं। Prince Defence Academy से अबतक कुल 3,271 कैंडिडेट्स का भारतीय सशस्त्र बलों में सेलेक्शन हो चुका है। अधिक जानकारी के लिए princedefence.com पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top