Prince Olympiad 2024: एग्जाम मोड ऑप्शन में ऑफ़लाइन भरें या ऑनलाइन?

Prince Eduhub द्वारा हर साल आयोजित होने वाली छात्रवृत्ति परीक्षा का समय आने को है। 15 सितंबर से पहले फेज के लिए परीक्षा शुरू होकर 13 अक्टूबर तक चलेगी। अभी तक Prince Olympiad 2024 में हजारों स्टूडेंट्स फॉर्म भर चुके हैं। इस साल Prince Olympiad बड़े विजन के साथ ‘Sikar For Everyone’ की डगर पर आ रहा है। जिसमें बेहतरीन स्कॉलरशिप, कैश अवॉर्ड्स व USA और NASA(National Aeronautics and Space administration) के टूर पर जाने का मौका मिल सकता है। 

Prince Olympiad 2024 के लिए देशभर से हजारों आवेदन आ चुके हैं। लेकिन इन सबके बीच एक कॉमन प्रॉब्लम देखने को मिल रही है। Prince Olympiad 2024 फॉर्म भरते वक्त स्टूडेंट्स या पेरेंट्स एग्जाम मोड में कंफ्यूज हो रहे हैं। कॉम्पेटिशन के पहले फेज में एग्जाम मोड को लेकर ऑफ़लाइन व ऑनलाइन दोनों ही ऑप्शन दिए गए हैं। आइये इस आर्टिकल के जरिये Prince Olympiad 2024 से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करें ताकि फॉर्म भरते समय आपको दिक्कत न हो।

जिन कैंडिडेट्स ने गलती से एग्जाम मोड ऑप्शन में अगर ऑनलाइन की जगह ऑफ़लाइन कर दिया है तो 14 सितंबर तक फॉर्म को मोडिफाई किया जा सकता है। इसके लिए आपको https://www.po.princeeduhub.com/ पर विजिट करना होगा। इसके बाद आपको Login(If Already Applied) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जहां Update Your Registration Details का ऑप्शन मिलेगा। जिसमें आप अपना रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर डालें। इसके बाद आपको एक OTP रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर आएगा। OTP भरने के बाद आप अपना फॉर्म मोडिफाई कर सकते हैं। एग्जाम मोड ऑप्शन में ऑफ़लाइन की जगह ऑनलाइन कर सेव कर दें।

इस प्रोग्राम का मकसद है कि जो बच्चे टैलेंटिड हैं लेकिन आर्थिक तंगी के चलते अच्छी स्कूलिंग से रह जाते हैं उनको Prince Eduhub कैश अवार्ड के साथ अपने ग्रुप से जुड़ने का मौका देता है। जहां बच्चों को देश की टॉप फ़ैकल्टी से पढ़ने का मौका, शांत वातावरण में होस्टल, खाने की सुविधा, अनुशासन के साथ अपने सपनों को पूरा करने का मौका मिले। इस एग्जाम के जरिये बच्चे अपनी आर्थिक स्थिति को भूलकर अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।

साल 2023-24 में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद, जिसमें NEET 2024 में AIR-1 भी शामिल है, Prince Eduhub और बड़े विजन के साथ Prince Olympiad लेकर आया है। जिसके जरिये आप IITs, मेडिकल कॉलेजेस, NDA, UPSC सिविल सर्विसेज, पुलिस, आर्मी, नेवी या एयरफोर्स में जाने का सपना पूरा कर सकते हैं। नीचे दी गई टेबल से आप Prince Olympiad से जुड़ी सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Prince Olympiad 2024 Details.
Prince Olympiad 2024 Link for registration.

Prince Eduhub अबकी बार ₹60 करोड़ की स्कॉलरशिप देने करने जा रहा है। जिसमें ₹51 लाख हर क्लास में से एग्जाम में टॉप करने वाले बच्चों को दिए जाएंगे। बता दें कि कैश अवार्ड  सिर्फ फेज-II में टॉप करने वाले बच्चों को दिया जाएगा। वहीं क्लास 8 व 10 के टॉप 400 बच्चों, क्लास 5 &  6 के टॉप 100 बच्चों व क्लास 7, 9, 11 और 12 क टॉप 200 बच्चों को ही केश अवार्ड मिलेगा।  जबकि फेज I व II में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को Prince Olympiad 2024 में रैंक के हिसाब से ट्यूशन फीस में 20 से 100 फीसदी की स्कॉलरशिप मिल सकती है। जिससे वे अपने सपनों को पूरा कर सकें।

Prince Olympiad के लिए कोई भी बच्चा जो क्लास 5 से 12वीं का स्टूडेंट है, रेस्जिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकता है। आइये अब आपको बताते हैं कि रेजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरें।

Step Ist : सबसे पहले Prince Olympiad की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें https://www.po.princeeduhub.com/

Step 2nd : वेबसाइट पर मोबाइल नंबर बॉक्स पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें। उसके बाद Save & Next बटन पर क्लिक करें। रेजिस्टर किये गए मोबाइल नंबर को अच्छे से वेरीफाई कर लें।

Step 3rd : मोबाइल नंबर रेजिस्टर करने के बाद आपको एक OPT(One Time Password) रिसीव होगा जिसे आपको वेबसाइट पर इंटर करना है।

Step 4th : इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म नजर आएगा। ध्यानपूर्वक सभी जानकारी भरें। सभी डिटेल्स भरने के बाद Submit का बटन क्लिक करें।

Note : बता दें कि एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय आपसे अपना एग्जाम की तारिख व मोड पूछा जाएगा यानी आप किस तारीख को और ऑफ़लाइन या ऑनलाइन में से किस मोड में एग्जाम देना चाहेंगे।

फॉर्म भरने के बाद आपको Prince Eduhub की तरफ से आपको एक कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top