राजस्थान के सीकर जिले में स्थित Prince NDA Academy ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। Prince NDA Academy से 2024 के जुलाई-अगस्त के महीने तक 17 बच्चों का SSB Interview पास हुआ है। बता दें कि Prince NDA Academy ने अपना पिछले साल का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साल 2023 में 30 बच्चों ने SSB पास किया था, जबकि इस बार जुलाई-अगस्त तक ही 17 बच्चों ने SSB पास कर लिया है |
इस बार 17 में से 16 बच्चों ने NDA-153 ARMY(MEN) AND NAVY(MAN) AND NAVAL ACADEMY-115 JAN 2025 बैच के लिए SSB पास किया है। वहीं एक बच्चे ने TES(Technical Entry Scheme)- 52 COURSE COMMENCING FROM JAN, 2025 के लिए SSB पास किया है।
NDA की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए सबसे बड़ा चैलेंज होता है SSB पास करना, यानि 1 या 2 दिन नहीं, पूरे 5 दिन का टेस्ट। इन 5 दिनों में आपको देश के सबसे बड़े मनोवैज्ञानिक, ग्रुप टेस्टिंग ऑफिसर, इंटेलिजेंस ऑफिसर की पैनी नजरों से पास होना होता है, जोकि अपने आप में एक बड़ा टास्क है।
Prince NDA Academy: भारतीय सेना में अधिकारी बनने का हर बच्चा सपना देखता है। लेकिन इन सपनों को पूरा कैसे किया जाए, इसको लेकर हर माता-पिता को चिंता रहती है। सीकर जिले में स्थित Prince NDA Academy आपके सभी सवालों का जवाब देती है, जहां देश के टॉप क्लास फ़ैकल्टी, साल भर बच्चों को भारतीय सेना में कुशल व योग्य संभावित अधिकारियों की भर्ती के लिए प्रयासरत है।
Facilities in Prince NDA Academy
Ex. SSB expert : Prince NDA Academy में बच्चों को पूर्व SSB अधिकारियों व डिफेंस एक्सपर्ट के द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है।
UPSC Written Test preparation : एकेडमी में अनुभवी टीचर्स UPSC NDA परीक्षा की तैयार करवाते हैं। हर रोज़ मॉक टेस्ट लिए जाते हैं ताकि बच्चों की तैयारी का आंकलन किया जा सके।
SSB Training : SSB इंटरव्यू के स्टेज 1 और 2 के सभी टेस्ट की प्रैक्टिस करवाई जाती है। जिसमें ग्रुप डिस्कसन(Group Discussion), ग्रुप मिलिट्री प्लानिंग एक्सरसाइज(Group Military Planning Exercise), प्रोग्रेसिव ग्रुप टास्क(Progressive Group Task, ग्रुप ऑब्सटेकल(Group Obstacle) जैसे आउटडोर टेस्ट शामिल हैं।
Fully Equipped Ground : एकेडमी में सभी सुविधाओं से लैस फुटबॉल, वॉलीबॉल व ट्रेनिंग के लिए प्ले ग्राउंड हैं। जहां बच्चे SSB इंटरव्यू से अपने आप को शारारिक रूप से तैयार रख सकें।
Discipline in Daily life : NDA में पहुंचने के लिए सबसे जरूरी होता है अनुशासन, और इस चीज का एकेडमी में खास तौर पर ध्यान रखा जाता है। बच्चों को ट्रेनिंग देने के लिए सेवानिवृत्त सेना के जवानों को रखा जाता है। बच्चों के प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाती है।
Trained with Technology : आपको बता दें कि एकेडमी में पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ बच्चों को ट्रेंड किया जाता है। टेक्निकल एक्सपर्ट व फ़ैकल्टी बच्चों को एनिमेशन, पॉवर पॉइंट व अन्य टेक्नोलॉजी के साथ लेक्चर देते हैं। इसके साथ ही डॉक्यूमेंट्रीज, इंग्लिस न्यूज डिबेट का आयोजन करवाया जाता है।
Regular Individual Assessment : इसके साथ ही नियमित रूप से प्रत्येक बच्चे का एक्सपर्ट के द्वारा व्यक्तिगत फीडबैक लिया जाता है। इसमें मॉक इंटरव्यू, व्यक्तिगत बातचीत शामिल हैं, जिससे पढ़ाई की गुणवत्ता को सुधारा जा सके।
Modern Accommodation : एकेडमी में बच्चों के रहने, खाने का विषय ध्यान रखा जाता है। होस्टल सभी मॉडर्न सुविधाओं से लैस हैं।
What is the process of SSB?
What is SSB?
SSB यानि स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड। एक ऐसी सरकारी बोर्ड भारतीय आर्म्ड फोर्सेज में ऑफिसर बनने के लिए कैंडिडेट्स का टेस्ट लेता है, ताकि उनमें OLQs(Officer Like Qualities) का आंकलन किया जा सके। बोर्ड की परीक्षा लिखित व प्रैक्टिकल टास्क आधारित होती है। SSB तीन पैनल से मिलकर बना है जिसमें भारतीय आर्म्ड फोर्सेज से मनोवैज्ञानिक, ग्रुप टेस्टिंग ऑफिसर, इंटेलिजेंस ऑफिसर शामिल हैं। देशभर में कुल 13 स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड हैं, 4 बोर्ड भारतीय सेना, 5 भारतीय वायुसेना व 5 भारतीय नौसेना के लिए हैं।
How many days is the SSB Interview conducted?
NDA, TES अन्य लिखित टेस्ट पास करने के बाद कैंडिडेट्स को SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। SSB 5 दिन तक चलता है। जिसमें कैंडिडेट्स के मेंटल लेवल, पर्सनालिटी, इंटेलिजेंस, लीडरशिप स्किल, मुश्किल हालात में डिशिजन लेने की काबिलियत जैसे टेस्ट होते हैं ताकि आप भारतीय आर्म्ड फोर्सेज में सेना की कमान संभाल सकें।