महाकुंभ के चलते NTA ने अयोध्या में JEE Main 2025 का सेंटर बदला।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने देश में चल रहे महाकुंभ के चलते अयोध्या में JEE Main 2025 के पहले सेशन का एग्जाम आयोजित करवा रहे सेंटर को बदला है। शनिवार, 25 जनवरी को NTA ने ऑफिशियल नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है। जिसमें NTA ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में महाकुंभ के चलते ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाके के सेंटर को बदलकर दूसरी जगह शिफ्ट किया है।

NTA ने कहा, “डिस्ट्रिक्ट लेवल कमेटी व डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के सिफारिशों के बाद, जिसमें सरयू नदी के आसपास के इलाकों में महाकुंभ के कारण ज्यादा भीड़भाड़ होने की वजह से 28, 29, 30 जनवरी को आगामी JEE (Main) 2025 Session-I का एग्जाम सेंटर इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटर टेक्नोलॉजी 21/03/44/03, छोटी देवकाली मंदिर, तुलसी नगर अयोध्या, फैज़ाबाद 224723 की बजाय SRS डिजिटल इंस्टीट्यूट MIG-35 कौशलपुरी कॉलोनी फेज-2 अयोध्या होगा।

NTA ने कहा कि आगामी 28, 29 व 30 जवनरी केJEE के पेपर को लेकर 23 जनवरी को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए थे। लेकिन इन बदलावों के बाद जिन कैंडिडेट्स का एग्जाम इस सेंटर प्रभाव हुआ है, ऐसे कैंडिडेट्स के लिए 24 जनवरी 2025 से फ्रेश एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं जिन्हें ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। 

टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते पहले सेंटर बदला गया

इससे पहले NTA ने कर्नाटक के सेंटर में टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते 144 कैंडिडेट्स का पेपर रद्द कर दिया था। 22 जनवरी को बेंगलुरु के एक सेंटर e-Talent, (TC Code 40086), No. 03 Belmar Estate, Nagasandra Main Rd, Amaravathi Layout, Nagara Bavi, Nalagadderanahalli, Peenya Bengaluru, Karnataka पर टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते कैंडिडेट्स एग्जाम नहीं दे पाए थे। ऐसे कैंडिडेट्स के एग्जाम को NTA ने 28-29 जनवरी को आयोजित करवाने का फैसला लिया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top